Maharajganj

सिल्ट हटाने के नाम पर सोनवल गांव में ठेकेदार ने खोद दिया नहर का डौला, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

  - सिल्ट सफाई में गोलमाल करने के लिए रात में चल रही थी जेसीबी

 - ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग, एसडीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: मिठौरा ब्लाक के सोनवल गांव में रविवार की सुबह ग्राम प्रधान सुरेंद्र भारती के साथ ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के ठेकेदार की मनमानी के विरोध में जमकर बवाल काटा। दरअसल नहर की सिल्ट उठाने के नाम पर ठेकेदार द्वारा नहर की पटरियों को खोद दिया गया है। प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम रमेश कुमार और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। साथ ही ठेकेदार को नहर की पटरियों को सुदृढ़ करने का निर्देश देते हुए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को ठेकेदार को नोटिस देने का निर्देश दिया।  महराजगंज सिंचाई खंड प्रथम की ओर से मिठौरा ब्लाक के बौलिया माइनर पर 800 मीटर तक सिल्ट की नीलामी मेसर्स अभिषेक कुमार पांडेय के फर्म को की गई है। नियम से इस फर्म को सिर्फ नहर की सफाई के दौरान बाहर निकालकर रखी गई सिल्ट ही उठानी हैं लेकिन मनमाने ढंग से सिल्ट निकालने के लिए ठेकेदार द्वारा दिन रात मिलाकर जेसीबी से नहर की पटरियों पर अंधाधुंध खोदाई की जा रही है। रविवार की सुबह ग्राम प्रधान सुरेंद्र भारती के साथ कुछ ग्रामीण नहर की तरफ गए तो देखा कि नहर की पटरियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्राम प्रधान सुरेंद्र भारती के साथ ग्रामीण गूड्डू यादव, मनोज मौर्या, जयराम, मोदी, अमीर हसन सुदर्शन, परमहंस आदि ने बताया कि नहर की पटरी क्षतिग्रस्त होने से नहर का पानी बाहर आ जाएगा। इतना ही नहीं वर्षा के दौरान नहर की पटरी टूटने की भी आशंका है। ग्रामीणों के हंगामे की सूचना के बाद मौके पर सदर एसडीएम रमेश कुमार मौके पर पहुंच गए और क्षतिग्रस्त नहर की पटरियाें के मरम्मत और डौला निर्माण का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जबतक पटरियों की मरम्मत नहीं हो जाती, तबतक सिल्ट नहीं उठाने का निर्देश दिया गया है।  साथ ही अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड प्रथम को मामले में संबंधित ठेकेदार को नोटिस देकर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल